बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 24 जनवरी 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देगी। श्रद्धा कपूर, वरुण धवन के साथ-साथ इस फिल्म में नोरा फतेही, प्रभु देवा, पुनीत पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलांडे सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे। इसी बीच अब खबरें आ रही हैं श्रद्धा कपूर शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। इस बात का खुलासा श्रद्धा ने अपनी इ्ंस्टाग्राम पोस्ट से किया है।
शेयर की गई इस तस्वीर में श्रद्धा अपना फीजियो करवा रही हैं। श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कैप्शन देते हुए बताया है कि वह अपनी चोट का फीजियो कराती करा रही हैं। श्रद्धा कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चलता है कि उन्हें कंधे में चोट लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म की शूटिंग में लौट सकती हैं। आपको बता दें कि रेमो डिसूजा की यह फिल्म ‘एबीसीडी’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। फ्रेंचाइजी फिल्म की खास बात ये है कि इसको 3D में रिलीज किया जाएगा। यह अपकमिंग फिल्म डांस ड्रामा पर आधारित है। वरुण और श्रद्धा इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं साथ लंबे समय से फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पंजाब में शूट किया गया था जहां वरुण धवन, अपारशक्ति खुराना और सोनम बाजवा थे। वहीं, सेकेंड शेड्यूल दुबई में किया जा रहा है।