
मुंबई : 22 सितंबर को श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म हसीना पारकर रिलीज होनी है, ऐसे में कपड़ा उत्पादक एक फर्म ने श्रद्धा और फिल्म प्रोड्यूर्स पर धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामाला दर्ज कराया है.
क्या है माजरा
एक समझौते का उल्लंघन करने पर श्रद्धा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जैसे कि हम सभी जानता हैं कि इसी हफ्ते शुक्रवार को रिलीज होने वाली हसीना पारकर के लिए स्टारकास्ट प्रचार करने में जुटी हुई है लेकिन प्रचार के दौरान फैशन लेबल AJTM का प्रचार नहीं किया गया जो समझौते का उल्लघंन करना है.
हसानी पारकर के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा को समझौते के तहत परिधानों में फर्म का लेबल लगाना था जिससे कि उनका प्रमोशन हो सके लेकिन श्रद्धा ने ऐसा नहीं किया. बता दें कि इस मामले पर सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि AJTM और निर्माता स्विस एंटरटेनमेंट के बीच करार हुआ था कि परिधनों के बदले श्रद्धा ब्रैंड का प्रचार करेंगी. इस फर्म के वकील रिजवान सिद्दकी ने बताया कि फिल्म के लिए अभिनेत्री के खिलाफ मुंबई की अदालत में निजी शिकायत दर्ज करवाई है.