

दिसंबर 2018 में रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 1(KGF chapter 1) रिलीज़ हुआ था जिसने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था।

कन्नड़ के साथ साथ फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई किया। फिल्म ने 40 करोड़ का बिज़नस किया है भारत के बाकी हिस्सों में और कन्नड़ भाषा में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।

दो पार्ट में बनने वाले इस फिल्म के पहले पार्ट के सफलता के बाद दुसरे पार्ट का इन्तेजार दर्शकों को होना लाजमी है।

ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म के दुसरे पार्ट (KGF chapter 2) की शूटिंग शुरू होने वाली है। और इस पार्ट में संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लिए जाने की बात हो रही है।

दरअसल फिल्म के दुसरे पार्ट में एक ऐसा किरदार है जिसे संजय दत्त ही बखूबी से निभा सकते है। ऐसे में खबरें आ रही है कि फिल्म के दुसरे पार्ट के लिए फिल्म के मेकर्स जल्द ही संजय दत्त से मिलेंगे और उन्हें कहानी के बारे में बताएंगे। अगर संजय दत्त इसके लिए मान जाते हैं तो फिल्म में उनका यश के अपोजिट एक इम्पोर्टेन्ट करैक्टर होगा। वैसे ये भी कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए संजय दत्त को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा। ऐसे में संजू बाबा इस रोल के लिए तैयार होते हैं या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

वैसे अगर संजय दत्त की वर्कफ्रंट की बात करे तो संजय दत्त एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों में दिखने वाले हैं। वो फिल्में हैं, टोरबाज, प्रस्थानम, कलंक, पानीपत, शमशेरा, सड़क-2 जैसी फिल्में शीर्ष पर है।