
सोशल साइट्स के ज़माने में हर कोई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और हर किसी को दुनिया भर में हो रही घटनाओं का पता चल जाता है। ऐसे में फिल्मी हस्तियाँ भी सोशल साइट्स का इस्तेमाल अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए करते हैं।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, सारा अली खान, नए से नए, पुराने से पुराने कलाकार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फैन्स के बीच एक्टिव रहते हैं और उनके फैन्स को भी लगता है कि वो अपने फेवरेट स्टार्स के जीवन का हिस्सा है।
लेकिन कई बार इन्हीं सोशल अकाउंट्स का खामियाजा इन स्टार्स को भरना पड़ता है। खासतौर से फीमेल स्टार्स को। जिनकी आईडीस कई बार हैक हो चुकी है।

इसमें ताजा उदाहरण बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में नाम कर चुकी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की थी जिनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके उनकी प्राइवेट तस्वीरों को शेयर किया गया था।


और अब हैकिंग की शिकार हुई है साउथ की उभरती सुपरस्टार मेघा आकाश (Megha Akash)।

साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय और खूबसूरती से लोगों के बीच अपनी जगह बना रही अदाकारा मेघा आकाश का इंस्टाग्राम अकाउंट हाल में हैक हुआ था। अपने अकाउंट के हैक होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए फैंस को बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, कृपया उसके द्वारा आए मैसेज को नजरअंदाज करें। उनकी टेक्निकल टीम अकाउंट को ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।
https://twitter.com/akash_megha/status/1092505761421250560
इस बार हैकर्स ने मेघा आकाश का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करके के उनकी पर्सनल तस्वीरें साझा ना करके, उस पर तुर्की की मॉडल Damla Ekmekçioğlu की कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें साझा किया था।


हालांकि थोड़ी देर बाद मेघा आकाश की टेक्निकल टीम ने उनके हैक अकाउंट को ठीक कर दिया। अकाउंट ठीक होने की जानकारी भी अभिनेत्री ने दी।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब हंसिका मोटवानी और मेघा आकाश साइबर क्राइम का शिकार हुई हो।

इससे पहले एमी जैक्सन (Amy Jackson) भी हैकिंग का शिकार हो चुकी है। जहाँ उनकी कई निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था।

उनके अलावा कमल हासन की बेटी और श्रुति हासन की बहन, अक्षरा हासन (Akshara Haasan) के मोबाइल फोन भी हैक कर उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। अक्षरा ने हैकर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

वैसे अगर मेघा आकाश के वर्क फ्रेंट की बात करे तो इन दिनो उनकी फिल्म वन्धा राजवाथान वरुवेन (Vandha Rajavathaan Varuven) रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सिंबू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसके अलावा मेघा आकाश सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में भी नजर आ चुकी हैं। दर्शकों ने फिल्म में भी उनके अभिनय को काफी पसंद किया था।