-ll.jpg)

लैक्मे फैशन वीक,2019 (Lakme Fashion Week,2019) अपने पांच दिन के शो के बाद ख़त्म हो गया है। लेकिन इन पांच दिनों में कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिन्हें भुला पाना आसान नहीं है।

आज बॉलीवुड हैंगओवर (Bollywood Hangover) ऐसे ही कुछ किस्सों को लेकर वापस आया है जिससे ये शो यादगार होने के साथ साथ कंट्रोवर्सियल भी हो गयी है।

रणवीर का गलत ‘जम्प’- हमेशा अपने ‘एक्साइटमेंट’ के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शो के दौरान भी खुद के एक्साइटमेंट को रोककर नहीं रख सके और मीडिया से बात करने के दौरान बिना किसी पूर्व चेतावनी के अपने फैन्स की ऊपर कूद पड़े। इस दौरान वहां कई रिपोर्टर्स भी मौजूद थे। जिनमें से कई महिलाएं थी। उनके इस हरकत से वहां मौजूद लोगों को काफी चोटें भी लगी है। लेकिन रणवीर अपने इस किये पर शर्मिंदा है और हर किसी से माफ़ी भी मांग रहे है, अब देखना ये है कि वो उन्हें माफ़ करती है या नहीं।

यामी का ‘स्लिपवाक’- रैंपवाक करने के दौरान एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) स्लिप होने से बची। ये अलग बात है कि उन्होंने खुद को बेहद ही संजीदगी से संभाल लिया लेकिन उम्मीद करते हैं कि आइन्दा से वो रैंप पर चलते वक्त इस घटना को हमेशा याद रखेंगी।

चाचा भतीजी का फर्स्ट रैंपवाक- इस शो के दौरान कई बड़े सेलेब्स एक साथ रैंप पर चलते दिखे लेकिन इन सारे अपीयरेंसेस में अनिल कपूर (Anil Kapoor) का अपनी भतीजी जाह्नवी (Jahnvi Kapoor) के सात रैंपवाक करना सबके लिए खास बन गया।

रणवीर और अनिल का ‘झक्कास’ डांस- इसी रैंपवाक के दौरान जब अनिल और रणवीर का नजर एक दूसरे पर पड़ा तब अनिल रणवीर स्टेज पर जाकर अनिल से गले मिले, बाद में अनिल ने भी रणवीर को स्टेज पर लेकर आये और दोनों ने साथ डांस करना शुरू कर दिया। दोनों को यूँ नाचते हुए देखकर जाह्नवी भी मुस्कुराये बिना नहीं रह सकी।

‘गली बॉय वाक’- शो के दौरान रणवीर सिंह और बाकी मॉडल्स उनके आगामी फिल्म गली बॉय (Gully Boy) अपना टाइम आएगा (Apna Time Ayega) के टी-शर्ट में दिखे।

सिन्धु का बैडमिंटन से रैंप वाक तक का सफ़र- बैडमिंटन सेंसेशन पी वी सिन्धु (P V Sindhu) पहली बार रैंपवाक करती हुई दिखी थी। वाइट फ्रॉक और सैंडल्स में वो बेहद खुबसूरत दिख रही थी, जिनसे कोई अपनी नजरें हटा नहीं पा रहा था।

एक्ट्रेसेस का कमबैक- तब्बू (Tabbu), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), सोहा अली खान (Soha Ali Khan) जैसी अभिनेत्रियाँ जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं वो भी इस मौके पर शामिल होती दिखी और रैंपवाक के दौरान बेहद खुबसूरत दिखी।


तो ये थी उस दौरान के कुछ यादगार किस्से। अगर आपके जेहन में भी ऐसे किस्सें हैं तो हमसे साझा करे।