

29 नवम्बर, 2018 को रिलीज़ हुई रजनीकांत (Rajnikant), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एमी जैक्सन (Amy Jackson) स्टारर 2.0 को सिनेमाघरों में लगे दो महीने से ऊपर का वक्त हो चूका है। इस दौरान कई बड़ी रिलीज़ेस भी हो चुकी हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई और फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह अब पहले जैसा नहीं रहा है।

लेकिन बावजूद इसके इतने वक्त में फिल्म ने कमाई का एक नया कीर्तिमान रच दिया है। 2.0 भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।

1800 करोड़ के साथ ये फिल्म भारत की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म हो चुकी है। पहले नंबर पर आज भी प्रभास स्टारर बाहुबली 2 (Bahubali 2,2017) है 1810 करोड़ के साथ।

नॉन-होलिडे के दिन रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म को भारीभरकम दर्शक मिले। सूत्रों की माने तो फिल्म ने तमिल नाडू में 120 करोड़ का बिज़नस किया है, जबकि चेन्नई में फिल्म ने 23 करोड़ के ऊपर कमाया। दोनों शहरों के डिस्ट्रीब्यूटरों को करीब 65 करोड़ का फायदा हुआ।

वहीं आंध्रा और तेलंगाना शहर में फिल्म ने 83 करोड़ का बिज़नस किया, जिस वजह से डिस्ट्रीब्यूटरों को 53 करोड़ का शेयर मिला। कर्नाटक में फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को नहीं छु सकी और 47 करोड़ में सिमट गयी। वहीं केरल में 18 करोड़ के बिज़नस के साथ इस फिल्म ने साउथ इंडिया से अकेले 268 करोड़ का कमाई किया।

वहीं भारत के बाकी हिस्सों की बात करे तो 2.0 ने वहां से 225 करोड़ तक कमाया है। इस तरीके से पूरे भारत में फिल्म की कमाई की बात करे तो रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन के इस साईं-फाई मैग्नम ओपस ने 493 करोड़ का बिज़नस किया है।
वहीं विदेशों में भी 2.0 फिल्म को अच्छे खासे दर्शक मिले। खासतौर से अमेरिका में। केवल नार्थ अमेरिका में फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्शन्स ने 40 करोड़ तक कमाया।

विदेशो की बात हो रही है तो गल्फ कोऑपरेशन कौंसिल (GCC) में फिल्म ने 32 करोड़ के आंकड़ें को आसानी से छु लिया था। बाकी पूरी दुनिया में 2.0 ने 131 करोड़ तक कमाया है।
इस तरीके से फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 625 करोड़ का रहा।

अब अगर फिल्म के बजट की बात करे तो Lyca प्रोडक्शन्स के बैनर तले 2.0 का निर्माण 570 करोड़ में हुआ था। जिसमें फिल्म के सॅटॅलाइट राइट्स और दुसरे राइट्स को बेचकर 180 करोड़ तक कमाई हुई है जबकि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 100 करोड़ की रही है।
ये फिल्म, फिल्म के सारे एक्टर्स की अभी तक सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म है।